Shikshak Bharti : इन बिलख-बिलख कर रोने वाले शिक्षकों को आखिर इंसाफ कब मिलेगा?

यूपी तक

• 10:00 AM • 13 Oct 2023

Shikshak Bharti : इन बिलख-बिलख कर रोने वाले शिक्षकों को आखिर इंसाफ कब मिलेगा?

follow google news

यह भी पढ़ें...

69000 शिक्षक भर्ती मामला एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार के लिए गले का फांस बनता जा रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी इस भर्ती में कहीं न कहीं पेंच फंस ही रहा है. इस मामले को लेकर एक बार फिर कैंडिडेट सरकार के सामने खड़े हैं। इस बार अभ्यर्थी पूरी ताकत के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुँच गए। प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी सीएम आवास चौराहे तक पहुँच गए लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

अब आप सोच रहे होंगे कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले में कई कैंडिडेट्स को तो नियुक्ति पत्र तक मिल गया था, फिर आखिर इस प्रदर्शन का मतलब क्या है और अभ्यार्थियों की आखिर मांग क्या है?

69000 teacher recruitment issue is once again becoming a thorn in the neck for the Uttar Pradesh government. Despite all the efforts, there is still a problem somewhere in this recruitment. Once again the candidates are standing in front of the government regarding this matter. This time the candidates reached with full force to surround the Chief Minister’s residence. The protesting candidates reached the CM residence intersection but the police had no idea about it.

Now you must be thinking that in the 69000 teacher recruitment case, many candidates had even received appointment letters.

    follow whatsapp