Shivpal On Brijbhushan: बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश की तारीफ की तो गुस्से में आए शिवपाल यादव…?

यूपी तक

• 05:15 AM • 12 May 2023

Shivpal On Brijbhushan: बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश की तारीफ की तो गुस्से में आए शिवपाल यादव…?

follow google news

देश के जाने माने पहलवान बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. पिछले दिनों विपक्ष के कई नेता पहलवानों से मिलने पहुंचे थे यानी इस मामले में राजनीति भी तेज हो रही है. लेकिन इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह लगातार अखिलेश यादव की तारीफ करते नजर आए. वहीं अखिलेश यादव बृजभूषण के सवालों से बचते नजर आए जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि आखिर अखिलेश इतने बड़े मुद्दे पर चुप क्यों हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से सवाल किया गया तो वो भड़क गए और बोले.. कि जो तारीफ कर रहा है और जिसकी तारीफ हो रही है, उन्हीं से सवाल करिए.

यह भी पढ़ें...

Renowned wrestlers of the country are protesting against BJP MP and Wrestling Federation President Brij Bhushan Sharan Singh at Delhi’s Jantar Mantar. Recently, many leaders of the opposition had come to meet the wrestlers, which means politics is also intensifying in this matter. But meanwhile, Brij Bhushan Sharan Singh was continuously seen praising Akhilesh Yadav. At the same time, Akhilesh Yadav was seen avoiding the questions of Brij Bhushan, after which the discussion intensified in the political circles as to why Akhilesh is silent on such a big issue. When the National General Secretary of Samajwadi Party Shivpal Singh Yadav was questioned, he got angry and said. Question those who are praising and those who are being praised.

    follow whatsapp