Ghosi By Election : शिवपाल यादव ने मुस्लिम मतदाताओं के साथ हो रहे खेल को किया उजागर, बताया..

यूपी तक

• 04:18 AM • 03 Sep 2023

शिवपाल यादव ने मुस्लिम मतदाताओं के साथ हो रहे खेल को किया उजागर, बताया..

follow google news

यह भी पढ़ें...

घोसी उपचुनाव अब अपने अंतिम चरण में है. समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों ने ही घोसी में जमकर अपने अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार किया. जहां बीजेपी की तरफ से ओम प्रकाश राजभर मैदान में लगातार डटे हुए थे तो वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से शिवपाल यादव ने इस उपचुनाव में मोर्चा संभाला हुआ था. वहीं दोनों ही पार्टियों के कई दिग्गज नेताओं ने भी घोसी उपचुनाव में जमकर मेहनत की है.

The Ghosi bypoll is now in its final stage. Both Samajwadi Party and BJP campaigned fiercely for their candidates in Ghosi. While Om Prakash Rajbhar from BJP was continuously standing in the field, Shivpal Yadav from Samajwadi Party took the lead in this by-election. At the same time, many veteran leaders of both the parties have also worked hard in the Ghosi by-election.

    follow whatsapp