Shivpal Yadav : आजम खान,अफजाल अंसारी और इरफान सोलंकी को लेकर ये क्या ही बोल गए शिवपाल..होगा अब खेला!

यूपी तक

• 04:07 PM • 27 May 2023

Shivpal Yadav : आजम खान,अफजाल अंसारी और इरफान सोलंकी को लेकर ये क्या ही बोल गए शिवपाल..होगा अब खेला!

follow google news

जब से शिवपाल सिंह यादव की सपा में वापसी हुई है तब से वो खुलकर बीजेपी सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं..जहां एक तरफ वो सपा का पक्ष मजबूती से रखते हैं वहीं दूसरी तरफ मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं..इसी बीच इटावा जनपद के जसवंतनगर नगर पालिका परिषद में शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ जहां नगर पालिका जसवंत नगर से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित चेयरमैन सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल के शपथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शिरकत की, हालांकि वह समाजवादी पार्टी से जसवंत नगर विधानसभा के सदर विधायक भी है

यह भी पढ़ें...

Shivpal Yadav: What did Shivpal say about Azam Khan, Afzal Ansari and Irfan Solanki.

    follow whatsapp