दारोगा जी जूता पहने ट्रैक्टर पर गुजर रहे थे, तभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चप्पल पर घुम रहे सांसद जी को दिख गए. बस फिर क्या, बीजेपी सांसद ने नीचे बुलाकर इतना सुनाया कि पूछिए मत. दरअसल, ये मामला यूपी के सिद्धार्थनगर जिले का है, जहां राप्ती, बूढ़ी राप्ती, कूड़ा, घोघी और बानगंगा नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से ज्यादातर गांव जलमग्न हो गए हैं. इन्हीं गांव के लोगों से मिलने और उनका दुख दर्द जानने सांसद जगदम्बिका पाल ( Jagdambika Pal) पानी में खुद उतरे थे, पानी में पैर थे. हर जगह पानी से परेशान लोगों की समस्या सुन रहे थे, तभी वहां त्रिलोकपुर के थानाध्यक्ष विद्याधर कुशवाहा ट्रैक्टर पर बैठ कर पहुंचे, फिर जो हुआ वो आप खुद ही ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देख लीजिए.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले में राप्ती, बूढ़ी राप्ती, कूड़ा, घोघी व बानगंगा नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही भारी बारिश के कारण आसपास के इलाकों में पानी भरा हुआ है.
हालांकि अब सांसद जगदम्बिका पाल का थाना अध्यक्ष को हड़काते ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.
इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखें.
वाराणसी: श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस को जनमानस से जोड़ने के लिए एक मंच पर जुटे ये दिग्गज
ADVERTISEMENT