Sultanpur Viral : BJP नेता के भतीजे पर बड़ा आरोप, पीट-पीटकर डॉक्टर को मार डाला?

यूपी तक

• 07:20 AM • 24 Sep 2023

Sultanpur Viral : BJP नेता के भतीजे पर बड़ा आरोप, पीट-पीटकर डॉक्टर को मार डाला?

follow google news

यह भी पढ़ें...

सुल्तानपुर में एक डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और आरोपी बीजेपी नेता अजय नारायण सिंह पर लग रहा है.पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है सुलतानपुर की ये तस्वीरें जिसने भी देखी वो दंग रह गया. दरअसल लंभुआ क्षेत्र के रहने वाले डॉ घनश्याम तिवारी जयसिंहपुर के जासपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा के रूप में तैनात थे. पत्नी का आरोप है कि डॉक्टर किसी काम से बाहर गए थे और फिर एक ऑटो वाला घायल हालत में घर छोड़कर फरार हो गया. पत्नी का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह उर्फ बब्बन सिंह के भतीजे अजय नारायण सिंह ने पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी.

A doctor was beaten to death in Sultanpur and BJP leader Ajay Narayan Singh is being accused. Whoever saw these pictures of Sultanpur was stunned. Actually, Dr. Ghanshyam Tiwari, resident of Lambhua area, was posted on contract basis at Jaspara Primary Health Center of Jaisinghpur. The wife alleges that the doctor had gone out for some work and then an auto driver ran away leaving the house in an injured condition.

    follow whatsapp