Swami Prasad : ‘मिले मुलायाम-काशीराम’ वाला नारा देने वाले स्वामी प्रसाद अब इसी नारे पर सकपका गए?

यूपी तक

• 02:14 PM • 08 Apr 2023

Swami Prasad : ‘मिले मुलायाम-काशीराम’ वाला नारा देने वाले स्वामी प्रसाद अब इसी नारे पर सकपका गए?

follow google news

स्वामी प्रसाद मौर्य ने जब से रामचरितमानस पर बयान दिया है तब से ही वो चर्चा में हैं और ऐसे में कुछ दिन पहले ही उन्होनें एक नारा लगाया जिसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल और तेज हो गई है..इसी बीच यूपी तक उनके पास पहुंचा जहां उन्होनें कई मुद्दों पर अपनी राय रखी..

यह भी पढ़ें...

Swami Prasad Maurya has been in the limelight ever since he made a statement on Ramcharitmanas and in such a situation, a few days ago, he raised a slogan, after which the stir in the political corridors has intensified.. Meanwhile, UP reached to him. Where he gave his opinion on many issues.

    follow whatsapp