Tauqeer Raza Vs Akhilesh Yadav : तौकिर रज़ा ने कहा,’अखिलेश ही अतीक की मौत के ज़िम्मेदार हैं’

यूपी तक

• 07:33 AM • 10 May 2023

Tauqeer Raza Vs Akhilesh Yadav : तौकिर रज़ा ने कहा,’अखिलेश ही अतीक की मौत के ज़िम्मेदार हैं’

follow google news

ये मौलाना तौकीर रज़ा. इनकी अपनी एक पार्टी है इतहादे मिल्लत काउंसिल ( आई एम सी). मौलान जी अपनी पार्टी के अध्य़क्ष भी हैं. ये सब तो बेसिक इनफॉर्मेशन हैं. बम इनफॉर्मेंशन ये है कि इन्होंने बरेली में एक मंच अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बदले की बात कह दी है. यहीं मौलाना सहाब ये भी कह रहे हैं कि इसके लिए अखिलेश यादव भी जिम्मेदार हैं. दरअसल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम अपने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचे थे. पहले उन्होंने मुसलमानों को शायरी मारकर चेताया और फिर आज़म खान और आतीक के बदले की बात बोल दी

यह भी पढ़ें...

This is Maulana Tauqeer Raza. He has a party of his own, Ithade Millat Council (IMC). Maulana ji is also the president of his party. All this is basic information. The bomb information is that he has spoken about revenge for the murder of Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed at a stage in Bareilly. Here Maulana Sahib is also saying that Akhilesh Yadav is also responsible for this. Actually, this video is very viral on social media, it is being told that a program had reached for the promotion of its own party. First he warned the Muslims by hitting poetry and then spoke about the revenge of Azam Khan and Atiq.

    follow whatsapp