Brijbhushan Singh के खिलाफ दर्ज POCSO Act में बढ़ी दी मुश्किल, अब क्या करेंगे?

यूपी तक

• 09:36 AM • 02 Jun 2023

Brijbhushan Singh के खिलाफ दर्ज POCSO Act में बढ़ी दी मुश्किल, अब क्या करेंगे?

follow google news

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की यौन उत्पीड़न के आरोप में दर्ज एफआईआर सामने आ चुकी है. दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दर्ज एफआईआर की जो डिटेल सामने आई है. उसमें FIR में बृजभूषण पर सेक्सुअल डिमांड, गलत तरीके से छूने समेत तमाम गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में 2 FIR दर्ज हुईं हैं जिसमें सबसे अहम है पॉक्सो के तहत दर्ज एफआईआर जिसे लेकर सबसे ज्यादा सवाल बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर उठ रहे हैं तो सबसे पहले हम आपको बता दें इस दूसरी एफआईआर के बारे में जिसमें किन धाराओं में मामला दर्ज किया गया. क्या आरोप नाबालिग की ओर से लगाए हैं..दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है..जो POCSO अधिनियम की धारा 10 के तहत दर्ज हुई है

यह भी पढ़ें...

The FIR lodged against Brij Bhushan Sharan Singh, former president of the Wrestling Federation of India, on charges of sexual harassment of wrestlers has come to the fore. The details of the FIR lodged at Delhi’s Connaught Place police station have come to the fore. In that FIR, many serious allegations have been leveled against Brij Bhushan including sexual demand, and wrong touching. 2 FIRs have been registered in this case, the most important is the FIR registered under POCSO, about which most questions are being raised regarding the arrest of Brij Bhushan, so first of all let us tell you about this second FIR, in which sections the case was registered. Went. Are the allegations made on behalf of the minor? The second FIR has been registered on the complaint of the father of a minor. Which has been registered under section 10 of the POCSO Act

    follow whatsapp