Shaista Parveen: खत्म हो गया इंतजार, आज खुद सामने आने वाली है Atiq Ahmed की पत्नी शाइस्ता परवीन..

यूपी तक

• 07:35 AM • 25 May 2023

Shaista Parveen: खत्म हो गया इंतजार, आज खुद सामने आने वाली है Atiq Ahmed की पत्नी शाइस्ता परवीन..

follow google news

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को 40 दिन पूरे हो चुके हैं और आज प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दोनों का चालीसवां होना है. इस्लाम धर्म के मुताबिक चालीसवें के दिन परिवार के सदस्य और करीबी. मृतक की कब्र पर फूल चढ़ाते हैं और फातिहा पढ़ते हैं. अतीक के परिवार के लोग या तो जेल में बंद हैं या फिर फरार हैं. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर ये कि आज शाइस्ता कब्र पर पहुंच सकती है..

यह भी पढ़ें...

It has been 40 days since the murder of Atiq Ahmed and his brother Ashraf, and today the fortieth anniversary of both of them is to be celebrated at the Kasari Masari cemetery in Prayagraj. According to the religion of Islam, on the fortieth day family members and close ones. Flowers are offered on the grave of the deceased and Fatiha is recited. Atiq’s family members are either in jail or are absconding. In such a situation, the news quoting the sources is that today Shaista can reach the grave.

    follow whatsapp