Ghosi By Election : गोरखपुर के इन लोगों ने राजभर के धागे खोल दिए, बेटे को भी खूब रगड़ा!

यूपी तक

• 06:25 AM • 10 Sep 2023

गोरखपुर के इन लोगों ने राजभर के धागे खोल दिए, बेटे को भी खूब रगड़ा!

follow google news

यह भी पढ़ें...

गोरखपुर में घोसी उपचुनाव के बाद सपा की जीत को लेकर सपाई जश्न मनाते नज़र आए.. इसी के साथ बीजेपी और उनके सहयोगी दलों पर भी हमला बोलते हुए कहा कि राजभर की तरफ से अब कोई ज्ञान नहीं आना चाहिए क्यूंकि उन्हें न सिर्फ सपा के कार्यकर्ताओं ने बल्कि घोसी की जनता ने जवाब दे दिया है और अब राजभर बुरी तरह से हार गए हैं..

After the Ghosi by-election in Gorakhpur, SP was seen celebrating the victory of SP. Along with this, he also attacked BJP and its allies and said that now no knowledge should come from Rajbhar because he is not only against SP workers. Rather, the people of Ghosi have responded and now Rajbhar has lost badly.

    follow whatsapp