PCS अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक के इस वायरल ऑडियो ने खोल दिया बड़ा राज, सभी हैरान!

यूपी तक

06 Jul 2023 (अपडेटेड: 06 Jul 2023, 04:31 PM)

Jyoti Maurya और उनके पति Alok Maurya के इस वायरल ऑडियो ने खोल दिया बड़ा राज, सभी हैरान!

follow google news

यह भी पढ़ें...

इन दिनों सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक PCS ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के चर्चे हैं. एक तरफ आलोक मौर्य, ज्योति मौर्य के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं ज्योति मौर्य और उनके परिवार वाले आलोक पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल है और दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति का है. हालांकि यूपी तक इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर दोनों के बीच बातचीत का पूरा ऑडियो सुन सकते हैं.)

ऐसे शुरू हुआ दोनों के बीच विवाद

यूपी के प्रयागराज में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर आलोक मौर्य कार्यरत हैं. आलोक मौर्य की पत्नी ज्योति मौर्य वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. आलोक मौर्या के मुताबिक, साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वालीं ज्योति मौर्य के साथ से हुई थी. साल 2015 में ज्योति मौर्य ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था. पति आलोक मौर्य का आरोप है कि साल 2020 से उनकी पत्नी ज्योति मौर्य का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध है.

आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया है. पति आलोक का आरोप है कि शादी के बाद उसने ज्योति को पढ़ाने में काफी पैसा खर्च किया. जब ज्योति यूपीपीएससी में चयनित होकर अधिकारी बन गई तो उसने धोखा दे दिया.

हत्या की साजिश का आरोप

आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि ज्योति ने अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उसके हत्या की साजिश रची है. पति ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है. आलोक ने अपनी शिकायत में कुछ व्हाट्सएप चैट का भी जिक्र किया है.हालांकि, ज्योति ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

वहीं, ज्योति ने पति आलोक मौर्य और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाकर प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराया है. ज्योति ने आरोप लगाया है कि आलोक ने उनसे 50 लाख रुपये और घर की मांग की. एसडीएम ज्योति मौर्य ने अब आलोक मौर्य से तलाक मांगा है.

    follow whatsapp