जयंत-अखिलेश की साझी प्रेस कॉन्फ्रेंस: ‘BJP के लोग पर्चा भी कोरोना फैलाने के लिए बांट रहे’

यूपी तक

28 Jan 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 10:07 AM)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने शुक्रवार, 28 जनवरी को मुजफ्फरनगर में साझा…

follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने शुक्रवार, 28 जनवरी को मुजफ्फरनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने कहा, ”देरी का कारण मुझे नहीं बताया गया. मैं कई घंटे हेलिकॉप्टर में बैठा रहा. रिफिल करवाना पड़ा. उसके बाद आज मैं यहां पहुंचा हूं.” बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर अपने हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोककर रखने का आरोप लगाया था.

अखिलेश ने कहा, “यह चुनाव चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने का भी है जो किसानों को संपन्न बनाना चाहते थे, किसानों के लिए सपना देखा था कि वह संपन्न हों.”

एसपी चीफ ने कहा, “बीजेपी ने किसानों को कहा कि उनकी आय दोगुनी होगी, फसल समय पर खरीदी जाएगी. और भुगतान भी समय पर होगा, लेकिन जिस तरीके से जो तीन कानून लाए गए बिना किसानों के रायशुमारी के…किसानों ने एक होकर सरकार को कानून वापस लेने पर मजबूर कर दिया.”

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी आज भी नहीं कह सकती है कि क्यों तीन कृषि कानून लागू किए थे, क्यों वापस ले लिए थे. ये वोट की खातिर वापस लिए हैं….मैं किसानों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कोई भी ऐसे काले कानून यूपी में कभी लागू नहीं हो पाएंगे.”

अखिलेश यादव ने कहा कि अब चुनाव आ गया है कम से कम बीजेपी को अपना संकल्प पत्र पढ़ लेना चाहिए, जो वादे-वादे किए थे, क्या वो पूरे हुए हैं? उनका हर वादा जुमला निकला, झूठे विज्ञापन दिए. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार ऐतिहासिक जीत होने जा रही है, आरएलडी और एसपी मिलकर यूपी से बीजेपी का सफाया करेंगे.

पहले यूपी के दो लड़के थे, फिर बु्आ-भतीजे थे, अब इस जोड़ी को क्या नाम देंगे? इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, “ये दोनों किसानों के बेटे हैं, किसानों के हक के लिए आखिरी वक्त तक लड़ेंगे…इसलिए मैं जेब में एक पोटली लेकर चलता हूं, लाल टोपी और लाल पोटली…ये अन्नदात्ता के पक्ष में अन्न संकल्प लेकर चलता हूं.”

उन्होंने कहा कि हम दोनों मिलकर किसानों के हक, सम्मान के लिए लगातार आगे बढ़ते रहेंगे, संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी अभी भी पुराने मुद्दे को ही उठा रही है, उनके नेता अभी भी पुराने सवाल ही उठा रहे हैं.

कैराना में पलायन से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का इस बार राजनीतिक पलायन होगा…बाबा मुख्यमंत्री का पलायन हुआ है, वो पहले अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज से टिकट मांग रहे थे, बीजेपी ने उनका ऐसा राजनीतिक पलायन किया है कि उन्हें वापस घर भेज दिया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग पर्चा भी बांट रहे हैं तो कोरोना फैलाने के लिए बांट रहे हैं… चुनाव आयोग को ऐसे लोगों को एकदम रोक देना चाहिए.

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार बनने के बाद घरेलू बिजली और आम लोगों के लिए 300 यूनिट फ्री में दिया जाएगा, सिंचाई के लिए बिजली माफ होगी.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा,

“जैसे ही एसपी ने तय किया कि 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री मिलेगी तभी बीजेपी ने कहा कि हम भी बिल आधा करेंगे. हम बीजेपी से कहेंगे कि अगर आज आप बिजली बिल आधा कर रहे हो तो साढ़े चार साल क्यों वसूला पैसा? क्या जनता का पैसा वापस करेंगे?”

अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, अध्यक्ष

अखिलेश ने कहा कि गन्ने का 15 दिन में भुगतान होगा और किसानों को 15 दिन से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. गन्ने के भुगतान के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े, इसके लिए फार्मर कॉरपस फंड और फॉर्म रिवाल्विंग फंड बनाएंगे, ताकि किसान को चीनी मिल के सामने धरना नहीं देना पड़े.

अखिलेश ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली करने की बात दोहराई.

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जितने भी एम्स बने हैं अभी तक उनके लिए जमीन उपलब्ध कराने का कार्य समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया है. एसपी की सरकार आएगी तो फिर एम्स के लिए जमीन उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे.

वहीं जयंत चौधरी ने कहा, “चौधरी चरण सिंह का जो समीकरण था, किसान कमेरा वर्ग को संगठित करना, जो उनकी मुख्य लड़ाई थी उसे आगे बढ़ाने के लिए हमने गठबंधन किया है.”

मुजफ्फरनगर: अखिलेश यादव ने जेब से निकाल कर दिखाई ‘लाल पोटली’, जानें क्या रखते हैं इसमें

    follow whatsapp