यूपी किसका: ‘ईरान से आया शब्द हिंदू हमारा हो सकता है तो राहुल हिंदू क्यों नहीं हो सकते?’

यूपी तक

11 Jan 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 10:08 AM)

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के ऐलान होने के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है. इस बीच, हमारी टीम यूपी किसका? के जरिए…

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के ऐलान होने के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है. इस बीच, हमारी टीम यूपी किसका? के जरिए जनता का चुनावी मूड जानने से लेकर नेताओं की चुनावी तैयारियों का जायजा ले रही है. इसी क्रम में हम उन्नाव पहुंचे. वहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (एसपी), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेताओं से चुनाव को लेकर उनकी पार्टी की तैयारियां पर बातचीत की.

यह भी पढ़ें...

यूपी किसका के कार्यक्रम में बीजेपी नेता विपिन मिश्रा, एसपी नेता सोनी सिंह परिहार, कांग्रेस नेता राहुल जायसवाल और बीएसपी नेता शिवम अवस्थी शामिल हुए.

बीजेपी नेता विपिन मिश्रा ने विकास को लेकर कहा, “आज गांव-गांव में बिजली पहुंच गई है, प्रत्येक घर में शौचालय बन गया है, गरीबों को आवास मिला और गरीब महिलाओं को सिलेंडर योजना की सौगात मिली.”

बीजेपी के विकास दावों को एसपी नेता सोनी सिंह परिहार ने खारिज करते हुए कहा, “हमारी सरकार के दौरान उन्नाव में ट्रामा सेंटर का निर्माण किया गया था, लेकिन बीजेपी सरकार उसे संचालित नहीं कर पा रही है.” उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान बीजेपी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के मोर्च पर फेल रही है.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल जायसवाल ने कहा, “आने वाले दिनों में हमारी पार्टी ही विकल्प है, इसके अलावा और कोई दल नहीं है. जो लोग बार-बार हिंदुत्व की बात करके जनता को बरगला के वोट किसी तरह से ले रहे हैं, वो ये बेहतर जानते हैं कि जो काम कांग्रेस ने किया है वो किसी ने नहीं किया है.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, “लोगों को हिंदू और हिंदुत्व की परिभाषा नहीं पता है. जो शब्द ईरान से चलकर आया है, वो हमारे कैसे हो सकता है. अगर ईरान से चलकर आया शब्द हिंदू हमारा हो सकता है तो राहुल गांधी हिंदू क्यों नहीं हो सकते हैं?”

राहुल जायसवाल ने कहा, “हम जिस स्टेडियम में खड़े हैं उसका निर्माण 1980 में कांग्रेस के पूर्व सांसद अंसारी (जेडआर) के समय हुआ था. उन्नाव में सभी नवोदय स्कूल कांग्रेस की ही देन है.”

इसके अलावा बीएसपी नेता ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज उनके साथ आएगा. उन्होंने कहा कि सतीश चंद्र मिश्रा (बीएसपी महासचिव) के नेतृत्व में हम लोगों ने 75 जिलों में सम्मेलन किया है और ब्राह्मण समाज का हमें साथ मिल रहा है.

(इसके अलावा इन नेताओं ने अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी, जिसे आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.)

यूपी किसका: देखिए जब कानपुर में स्थानीय मुद्दों पर आपस में भिड़ गए BJP-SP-कांग्रेस के नेता

    follow whatsapp