उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. राजनीतिक दल के नेता अपने विरोधियों पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने अयोध्या में आयोजित पंचायत आजतक कार्यक्रम में बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
धर्मवीर चौधरी ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती को फोर्ब्स मैगजीन ने आयरन लेडी के खिताब से नवाजा है और अमेरिका की मैगजीन ने उन्हें विश्व की 100 महत्वपूर्ण हस्तियों में शामिल किया.
उन्होंने कहा, “आरएसएस के लोग सुबह आपको लाठी-डंडों के साथ पार्कों में कब्जा किए हुए मिलेंगे. उसमें एक भी बहन-बेटी नहीं दिखेगी. ये राम की पूजा करेंगे, लेकिन सीता को छोड़ देंगे.” एसपी प्रवक्ता के एक बयान पर धर्मवीर चौधरी ने कहा, “मुलायम सिंह ने कहा था कि बलात्कार के मामलों में लड़कों से गलती हो जाती है. ये कितनी बड़ी गलती है.”
2019 में समाजवादी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़ सवाल पर धर्मवीर चौधरी ने कहा, “कांशीराम ने कहा था कि अगर मुझे सत्ता प्राप्ति के लिए राक्षसों से भी हाथ मिलाना पड़े तो मिलाऊंगा. इसलिए हमने 3 बार इन मनुवादियों से हाथ मिलाया. ये देश और प्रदेश के लिए राक्षस है.” चौधरी ने समाजवादी पार्टी को राक्षस बताया.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए धर्मवीर चौधरी ने कहा कि जहां इनकी सरकार है, वहां इन्होंने 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण क्यों लागू नहीं किया. बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, “आज केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है. महिलाओं के 33 फीसदी आरक्षण के बिल को क्यों नहीं पास कराया.”
जिन्ना पर तेज हुई सियासत के बीच मायावती बोलीं- ”SP-BJP की है अंदरूनी मिलीभगत”
ADVERTISEMENT