UP चुनाव: पहले 3 फेज की वोटिंग से क्या संकेत मिल रहे? जानिए वरिष्ठ पत्रकारों की राय

यूपी तक

21 Feb 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:37 AM)

उत्तर प्रदेश में 7 फेज वाले मौजूदा विधानसभा चुनाव के तीन फेज की वोटिंग हो चुकी है. इन तीन फेज में कुल 403 में से…

follow google news

उत्तर प्रदेश में 7 फेज वाले मौजूदा विधानसभा चुनाव के तीन फेज की वोटिंग हो चुकी है. इन तीन फेज में कुल 403 में से 172 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है. इस बीच सियासी गलियारों से लेकर आम जनता के मन तक में सवाल उठ रहा है कि इन 172 सीटों की वोटिंग से क्या संकेत मिल रहे हैं?

यह भी पढ़ें...

यूपी तक ने ऐसे ही कुछ अहम सवालों को लेकर दो वरिष्ठ पत्रकारों – विजय उपाध्याय और राजकुमार सिंह – से बातचीत की है.

इस बातचीत के दौरान विजय उपाध्याय ने कहा कि पहले तीन फेज की 172 सीटों पर अगर लाभार्थी क्लास ने अच्छा समर्थन दिया हो तो 125 सीटें बीजेपी आराम से जीत लेगी, अगर यह समर्थन थोड़ा कम भी रहा हो तो बीजेपी 100 सीटों के आसपास रहेगी.

वहीं राजकुमार सिंह ने कहा, ”पहली नजर में पहले तीन फेज में ये साफ है कि भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन पहले की तुलना में कम होने जा रहा है. मगर क्या समाजवादी पार्टी सरकार बना पाएगी, अभी यह कहना मुश्किल है क्योंकि कई जिलों में बेहद करीबी मुकाबला है.”

इसके आगे सिंह ने कहा, ”अगर अति पिछड़ा वर्ग बीजेपी के साथ बना रहा तो बीजेपी आसानी से सरकार बना लेगी. अगर इसमें सेंध लगेगी तो लड़ाई कड़ी होने वाली है.”

(इस पूरी बातचीत को आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.)

तीसरे फेज ने तय कर दिया यूपी में कौन बना रहा सरकार? एक्सपर्ट्स से समझें इस वोटिंग के मायने

    follow whatsapp