उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांच चरणों के चुनाव के बाद छठे (3 मार्च) और सातवें (7 मार्च) फेज में पूर्वांचल की 111 सीटों पर वोटिंग होनी है. 111 में से 8 सीटों पर सातवें फेज के दौरान वाराणसी में मतदान है.
ADVERTISEMENT
ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच यूपी तक मतदाताओं की चुनावी नब्ज टटोलने के क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचा. वहां हमने लोगों से उनका चुनावी मूड जानने की कोशिश की.
इस दौरान रमाशंकर तिवारी नाम के एक व्यक्ति ने कहा, “इस सरकार में केवल मंदिरों का काम हुआ है. बाकी कहीं न विकास, न बेरोजगारी और न महंगाई पर कोई बात है. अपराध उसी समीकरण में बढ़ा है, जैसे पहले बढ़ा रहा था. कुला मिला-जुला कर यही है कि बाबा गयो…अखिलेश आ रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “ये 80:20, मुसलिम-हिंदू पर चुनाव लड़ेंगे…यह कब तक झांसा चलेगा, आप महंगाई, बेराजगारी, अपराध और शिक्षा पर बोलिए.”
यहां के स्थानीय निवासी अजय कुमार सिंह ने कहा, “यहां बीजेपी जिले की 8 सीटों जीतेगी. पिछली बार से ज्यादा वोटों से बीजेपी जीतेगी. बेराजगारी कोई मुद्दा नहीं है. सब रोजगार कर रहे हैं, कोई चाय बना रहा है, कोई आईटी में नौकरी कर रहा है.”
बातचीत के दौरान उमेश यादव नामक शख्स ने कहा, “मोदी जी ने काशी के लिए काफी विकास किया है. हम लोग बीजेपी को ही वोट देंगे.”
हालांकि उमेश अपने कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक से नाराज हैं. उनका कहना है, “विधायक क्षेत्र में जल्दी दिखते ही नहीं हैं, लेकिन हम लोग विधायक को नहीं, मोदी जी को देखकर बीजेपी को वोट देंगे.”
वहीं मनोज नामक शख्स ने कहा, “इस बार हवा का रुख योगी जी के पक्ष में है. जो बेराजगार लोग हैं, वो इसी तरह बैठे रहेंगे, मेहनत नहीं करेंगे तो कहां से उन लोगों को रोजगार मिलेगा.”
(अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी राय रखी है, जिसे ऊपर दिए गए वीडियो में देखा और सुना जा सकता है.)
UP चुनाव: जानें, वाराणसी में कब डाले जाएंगे वोट, सभी विधानसभा सीटों का क्या है हाल?
ADVERTISEMENT