उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा चुनाव अब पूर्वांचल की तरफ बढ़ रहा है. आगामी छठे और सातवें चरण में पूर्वांचल की विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस बीच, यूपी तक लगातार ग्राउंड पर रहकर मतदाताओं की चुनावी नब्ज को टटोलने की कोशिश कर रहा है.
ADVERTISEMENT
इसी कड़ी में हम पूर्वांचल के आजमगढ़ पहुंचे और वहां के वोटर्स से उनका चुनावी मूड जानने की कोशिश की.
इस दौरान तेज बहादुर यादव नामक एक शख्स ने कहा, “पूर्वांचल ने हमेशा परिवर्तन की बात की है. यहां दो जातियां खुलेआम सामने हैं, लेकिन माइनॉरिटी और ब्राह्मण समाज निर्णायक भूमिका में हैं. इनकी भूमिकाएं आज के चुनाव में बहुत अहमियत रखती हैं. इन लोगों ने तय कर लिया है कि वे जहां खड़े होंगे, उसी पार्टी को सत्ता मिलेगी.”
बातचीत के दौरान डॉ. भट्ट ने कहा, “पूर्वांचल का टेस्ट हमेशा सत्ता के विरोध में रहा है. पूर्वांचल ने भी सत्ता का स्वाद चखा है, लेकिन उतना विकास नहीं हो पाया है.”
यहां के स्थानीय निवासी बनर्जी का कहना है, “लोग देश के प्रति सोच रहे हैं, उसकी भलाई के लिए जो करना होगा, वो करेंगे.”
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “जो रुख पश्चिम में नजर आया है वहीं पूर्वांचल में भी नजर आएगा. लोग बदलाव चाहते हैं, आम जनता तंग आ चुकी है. इस सरकार से चाहे मुस्लिम हो, चाहे ब्रह्माण हो…सभी वर्ग पीड़ित रहे हैं और वो पीड़ा लोगों में साफ दिखाई दे रही है. लोग परिवर्तन चाहते हैं.”
(अन्य लोगों की राय देखने और सुनने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें)
आवारा पशु, बेरोजगारी, महंगाई… क्या फिर भी UP में BJP भारी? जानें एक्सपर्ट्स की राय
ADVERTISEMENT