उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के 5 फेज की वोटिंग हो चुकी है और 2 फेज का मतदान बाकी है. इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि यूपी में किसका पलड़ा भारी दिख रहा है? इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए हमने राजनीतिक विश्लेषक और लोकनीति-सीएसडीएस के को-डायरेक्टर संजय कुमार से खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
-
”पहले, दूसरे और तीसरे चरण की बात करें तो ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर बढ़त बनाई होगी.”
-
”चौथे और पांचवें फेज वाले इलाकों में समाजवादी पार्टी बीजेपी से पिछड़ती हुई दिखाई पड़ी.”
-
”यह कह पाना कि पहले 5 फेज में कौन सी पार्टी आगे है, कौन सी पार्टी पीछे है, मेरे लिए मुश्किल है.”
हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर संजय कुमार ने कहा, ”बीजेपी को नुकसान तो हो रहा है कि लेकिन मुझे लगता है कि वो समाजवादी पार्टी से दो-चार कदम आगे है.” उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि बीजेपी को इतना बड़ा नुकसान हो रहा है कि वो चुनाव हार जाए.”
(पूरी बातचीत को आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.)
UP चुनाव: 5 फेज की वोटिंग के बाद किसका पलड़ा दिख रहा भारी? जानिए राजदीप सरदेसाई की राय
ADVERTISEMENT