उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच लोगों के मन में लगातार सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन सरकार बनाने की तरफ बढ़ रहा है. यूपी तक ने दो वरिष्ठ पत्रकारों – विनोद अग्निहोत्री और प्रमोद गोस्वामी – से बात कर तमाम समीकरणों को समझते हुए इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की है.
ADVERTISEMENT
बातचीत के दौरान अग्निहोत्री ने कहा, ”अभी तक जो फैक्टर्स हैं, उनके हिसाब से लाभार्थी वर्गों को बीजेपी बड़ी ताकत मान रही है. कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार को लेकर भी बीजेपी का बड़ा दावा है, लेकिन महंगाई, किसानों की समस्याएं जैसे मुद्दे समाजवादी पार्टी के पक्ष में जा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ”इनमें से कौन से मुद्दे भारी पड़ेंगे, ये देखने वाली बात होगी.”
वहीं, गोस्वामी ने कहा, ”बहुत कांटे की टक्कर है. कौन सरकार बनाएगा, यह बहुत साफ नहीं दिख रहा है. मगर जिस तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं, अगर वो सही हैं तो मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी का गठबंधन (कुल 403 में से) 200 से ज्यादा सीटें जीत सकता है.”
अग्निहोत्री ने कहा, ”बिल्कुल कांटे का मुकाबला है. समाजवादी पार्टी बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रही है.”
(इस पूरी बातचीत को आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.)
UP चुनाव: 5 फेज की वोटिंग के बाद कौन सरकार बनाने की तरफ बढ़ रहा? जानिए एक्सपर्ट की राय
ADVERTISEMENT