उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे फेज की वोटिंग रविवार, 20 फरवरी यानी आज हो रही है. इस फेज में 16 जिलों की 59 सीटों के पर मतदान हो रहे हैं. इस बीच, सैफई में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद डिंपल यादव ने यूपी तक से खास बातचीत में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “मैं समझती हूं कि बीजेपी की सरकार ने ऐसी धारणा बनाने की कोशिश की है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर ठीक है, लेकिन हकीकत ऐसी नहीं है. हमें आए दिन घटनाएं सुनने को मिलती हैं, महिलाओं के साथ अपराध के मामले बढ़े हैं.
डिंपल ने कहा, “एसपी सरकार ने डायल-100 और 1090 नाम की ऐसी सेवा शुरू की थी, जिससे लॉ एंड ऑर्डर और बेहतरीन हो. जब एसपी की सरकार बनेगी तब लॉ एंड ऑर्डर पर और काम किया जाएगा.”
उन्होंने कहा, “हमारे पार्टी के अध्यक्ष (अखिलेश यादव) ने कहा है कि जो लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने की बात करते हैं, वो एसपी को वोट ना करें.”
आजमगढ़ के आतंकी से जोड़ा तो अखिलेश ने अनुराग ठाकुर को याद दिलाया गाड़ी वाला पुराना किस्सा
ADVERTISEMENT