उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी तक की टीम वोटर्स का मिजाज जानने के लिए ‘गंगा यात्रा’ पर निकली है. इसी क्रम में हम अमरोहा पहुंचे और वहां ढोलक कारोबार से जुड़े लोगों से उनका चुनावी मूड जानने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
बातचीत के दौरान ढोलक बनाने वाले कारीगरों ने हमें ढोलक बनाने की पूरी प्रक्रिया भी बताई. व्यापारी सागिर के मुताबिक, अखिलेश सरकार में ढोलक कारोबार को बढ़ावा मिला था. उनकी सरकार में अमरोहा के ढोलक कारोबार से जुड़े लोगों की अच्छी-अच्छी सुविधाएं मिली थीं.
साथ ही इस कारोबार से जुड़े लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी राय भी जाहिर की.
इस पूरी बातचीत को आप ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.
यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से ऐसे जुड़िए
अगर आप भी यूपी तक की ‘गंगा यात्रा’ से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. जिसका लिंक यहां पर क्लिक करने पर खुल जाएगा. इस फॉर्म में आपको अपनी कुछ जानकारियां देनी होगी. जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जिला और आप किस मुद्दे पर बात करना चाहते हैं. इसके बाद आप भी यूपी तक की इस खास यात्रा से जुड़ सकते हैं.
UP Tak की गंगा यात्रा: रोजगार, सड़क और महंगाई पर क्या बोले संभल के लोग?
ADVERTISEMENT