5वीं में पढ़ने वाले इस बच्चे ने बताया अखिलेश यादव की सरकार में हुआ कितना काम

यूपी तक

• 10:14 AM • 04 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच हमारी टीम जनता का मन टटोलने के लिए ग्राउंड पर निकली है.…

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच हमारी टीम जनता का मन टटोलने के लिए ग्राउंड पर निकली है. इसी क्रम में हम श्रावस्ती पहुंचे. वहां वोटर्स का चुनावी मूड जानने के क्रम में हमारी मुलाकात कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले अहमद अख्तर नामक एक बच्चे से हुई. अहमद अख्तर की बातें सुनकर वहां अन्य लोग देखते रह गए.

यह भी पढ़ें...

बातीचत के दौरान अहमद अख्तर समाजवादी पार्टी (एसपी) के फैन नजर आए. योगी सरकार के कामकाज को लेकर अहमद अख्तर तंज भरे अंदाज में कहते हैं कि 2012 से लेकर 2017 तक बहुत काम हुआ है. वह कहते हैं, “ये जो बहराइच-भिनगा का रोड बार-बार राउंड लगा रहे हैं, न तो ऐसे-ऐसे (उछलते हुए) लगता है राउंड…पांच साल खत्म होने वाला है उसका.”

उन्होंने बताया, “बिजली का बिल इतना महंगा कि क्या बताऊं…आदमी का पूरा मूड खा जा रहा है बिजली का बिल. गल्ले में पैसा ही नहीं है, सब पैसा बिजली बिल में जा रहा है.” अहमद ने बताया कि उनके पिता दुकान चलाते हैं.

अहमद अख्तर ने कहा, “अखिलेश भैया (एसपी चीफ अखिलेश यादव) की सरकार में सबसे कम कीमत पर गैस मिलता था, पेट्रोल मिलता था…इनके (योगी) सरकार में 100 रुपये में पेट्रोल, डीजल है और गैस एक हजार रुपये में.”

उन्होंने बताया कि वह बड़े होकर वकील और नेता बनेंगे. कौन सी पार्टी ज्वॉइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम एसपी के नेता बनेंगे, क्योंकि एसपी पार्टी सबसे मजूबत है…समाजवादी पार्टी जिंदाबाद.”

(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करें)

UP Tak की गंगा यात्रा: योगी सरकार में कौशांबी के पीतल उद्योग का क्या हाल? लोगों से जानें

    follow whatsapp