यूपी में छठे चरण के लिए वोटिंग से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमले के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अलग-अलग कई वीडियो वायरल कर एक-दूसरे पर आरोप लगाया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतरे बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
इस वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बाहरी गुंडों को लेकर बाहरी गाड़ियों के नंबर से घूम रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से हमला किया गया है.
इस बीच सुरेंद्र कुशवाह के बोल भी बिगड़े नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि ‘स्वामी प्रसाद मौर्य बाहरी हैं, तो किसी भी कीमत पर छोड़ूंगा नहीं. गर्दन अपने हाथ से पकड़ लिया हूं और 3 तारीख को गर्दन हाथ से ऐंठ दूंगा.’ बीजेपी प्रत्याशी ने यह भी आरोप लगाया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य लाठी लेकर घूम रही थीं.
सोशल मीडिया पर यूजर यूपी पुलिस को टैग करके इस वीडियो को संज्ञान लेने की अपील कर रहें. कुशीनगर पुलिस ने ऐसे ही एक यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए बताया है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत है. साक्ष्य के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
(इस विवाद की पूरी कहानी और बीजेपी विधायक के वायरल वीडियो को ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा जा सकता है.)
BJP पर निशाना साध अखिलेश बोले- ‘स्वामी मौर्य पर हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत’
ADVERTISEMENT