अब्दुल्लाह आजम बोले- ‘साथ चल रहे पुलिस वालों पर भरोसा नहीं, कहीं वो ही गोली मार दें’

यूपी तक

• 04:08 PM • 29 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान लगातार सुर्खियों…

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान जेल में बंद पिता आजम खान की हत्या की आशंका जताने वाले अब्दुल्लाह आजम ने अब अपनी ही जान को खतरा बताते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रहार किया है.

यह भी पढ़ें...

शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में आजम खान के बेटे ने आरोप लगाया,

“आप मजबूती से चुनाव लड़ो, जनता के बीच जाओ, अगर मैं गलत हूं तो मुझे हराओ. भई आपके साथ अधिकारी हैं, आपके साथ पुलिस है…मैं तो अकेला हूं, मेरे साथ तो कोई भी नहीं है. मेरे साथ तो जो पुलिस वाले चल रहे हैं मुझे तो उन पर ही भरोसा नहीं है…कहीं वो ही गोली मार दें, मैं तो अकेला हूं.”

अब्दुल्लाह आजम

अपनी सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर अब्दुल्लाह आजम ने कहा, “मेरी सुरक्षा मेरा मालिक करता है…मुझे किसी की सुरक्षा नहीं चाहिए. वो (सुरक्षाकर्मी) मेरी सुरक्षा के लिए नहीं, मेरी रेकी के लिए लगाए गए हैं. वो ये इन्फॉर्म करने के लिए लगाए गए हैं कि मैं किस से मिल रहा हूं.”

गौरतलब है कि अब्दुल्लाह आजम खान बीती 15 जनवरी को जेल से रिहा हुए थे. आपको बता दें कि जब से अब्दुल्लाह जेल से बाहर आए हैं, तब से वह योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलने के कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

UP चुनाव: आजम खान के परिवार के पास कितनी संपत्ति? नामांकन के बाद निकली ये जानकारी

    follow whatsapp