कौन जीतेगा UP: क्या चुनाव से पहले बदल गया पश्चिमी यूपी का समीकरण? नेता-एक्सपर्ट से जानें

यूपी तक

20 Jan 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 10:07 AM)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. पिछली बार की तरह इस बार भी यूपी चुनाव में वोटिंग की शुरुआत पश्चिमी यूपी…

follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. पिछली बार की तरह इस बार भी यूपी चुनाव में वोटिंग की शुरुआत पश्चिमी यूपी से होने वाली है. पश्चिमी यूपी में वोटों की लड़ाई इस वक्त एक रोचक मोड़ पर खड़ी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी-RLD गठबंधन, बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस ने पश्चिमी यूपी की कई सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनावों में पश्चिमी यूपी में BJP को बंपर जीत मिली थी पर इस बार जाट वोटर्स और खासकर किसानों की नाराजगी के चर्चे हैं. SP और RLD के गठजोड़ से BJP को अच्छी चुनौती मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

ऐसे में यूपी की जनता यह जानना चाहती है कि आखिरकार पश्चिमी यूपी का किला कौन भेद पाएगा. यूपी तक ने अपने खास चुनावी शो, कौन जीत रहा है यूपी? में इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की है.

शो में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार और RLD से जुड़े पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि रोजाना नामांकन ने माहौल गर्म कर दिया है. उन्होंने टिकट बंटवारे को लेकर पैदा हुए स्थानीय रोष को एक्सप्लेन करते हुए बताया कि आखिरकार RLD और SP के लिए इसका असर क्या और कितना होगा. पुष्पेंद्र शर्मा ने दावा किया कि BJP को पश्चिमी यूपी में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके पीछे उन्होंने स्थानीय जातिगत समीकरणों का हवाला दिया. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि SP-RLD गठबंधन में समाजवादी पार्टी बड़े भाई की भूमिका में है.

क्या जाट वोटर्स SP-RLD गठबंधन को बड़े पैमाने पर सपोर्ट कर रहे हैं? पश्चिम यूपी को काफी समय से कवर कर रहे पत्रकार कुमार कुणाल के इस सवाल पर पुष्पेंद्र शर्मा ने दावा किया कि ग्रामीण इलाकों के जाट वोटर्स का झुकाव RLD की तरफ ज्यादा है.

यूपी चुनाव में पश्चिमी यूपी पर फोकस इस पूरी चर्चा को ऊपर शेयर किए गए वीडियो में विस्तार से देखा और सुना जा सकता है.

ओपिनियन पोल: जानिए यूपी चुनाव में किस पार्टी को मिल रही कितनी सीट, कौन बना रहा सरकार

    follow whatsapp