Azam Khan Big News:पहले गई आज़म खान की विधायकी और अब ये भी हो ही गया!

यूपी तक

• 07:35 AM • 14 Jul 2023

Azam Khan Big News:पहले गई आज़म खान की विधायकी और अब ये भी हो ही गया!

follow google news

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को झटके पर झटका लग रहा है..मानो एक एक कर उनका रुतबा राख हो रहा है..पहले विधायकी गई तो अब आजम के साथ जो हुआ है लाजमी है उससे आजम आग बबूला हो रहे होंगे..और ये भी पूरी तरह से संभव है कि अब जो आजम के साथ हुआ है उस सामाजवादी पार्टी फिर से बड़ा सियासी मुद्दा बनाए..दरअसल जिन आजम खान के चारों ओर गनर्स दिखाई देते थे..भारी सुरक्षा लवाजमा दिखाई देता था..जब वो चलते थे तो एक रौला दिखाई देता था..उनकी सुरक्षा छीन ली गई है..जी आजम को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है..जिसके बाद उनकी सुरक्षा में लगे तीन गनर और आवास पर तैनात गार्ड को हटा लिया गया है..एडिशनल एसपी संसार सिंह के मुताबिक सुरक्षा मुख्यालय एसपी की तरफ से पुलिस को आदेश मिला था कि पूर्व विधायक आजम खान की वाई केटेगरी की सुरक्षा बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों को वापस बुला लिया गया है.

UP govt withdraws Azam Khan’s Y-category security

    follow whatsapp