यूपी सरकार में मंत्री हैं, सरदार बलदेव सिंह. 2017 में रामपुर के औलख से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. अब जब चुनाव सिर पर है, तो विधानसभा दौरे पर पहुंचे. बस इसी बात का लोग इंतजार कर रहे थे. मंत्री पहुंचे, तो लोगों ने घेर लिया. कहा बस एक बार देख लीजिए. ये है सड़क. अब मंत्री जी करें, तो क्या करें. अंत में उन्हें कीचढ़ से भरी सड़क पर उतरना ही पड़ा. देखें पूरा वीडियो.
ADVERTISEMENT
इसके बाद, जब बारी आई जवाबदेही की, तो मंत्री जी ने अफसरों पर ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा, “कुछ मोटी चमड़ी के लोग हैं, जो सुनते ही नहीं हैं.” बताइए जनाब, जब अफसर मंत्री की ही नहीं सुनेंगे, तो फिर किसकी सुनेंगे. चार साल हो गए मंत्री जी, अब तक तो सुन लेनी चाहिए थी.
जिन मंत्री जी की बात कोई सुन नहीं रहा था, उनके कीचड़ में चलते ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सक्रिय हो गए. जिलाधिकारी ने पहले सबके सामने ईओ को खरी-खरी सुनाई. इसके बाद मंत्री के सामने तलब किया और कहा कि अब एक्शन लिया जाएगा.
रामपुर से आमिर खान की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT