यूपी में निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है..2024 के इस सेमीफाइनल में जीत के लिए सभी पार्टियां साम दाम दंड भेद सब लगा दे रहे हैं..ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इस बार की इस बड़ी जंग में किसकी होगी फतह..तो इस पर आ गया है एक बड़ा सर्वे..जिसके आंकड़ों को देखकर बीजेपी के रणनीतिकार कुछ सकते में आ सकते हैं..तो वहीं सपाई कुछ-कुछ सुकून की सांसें लेते दिखाई दे सकते हैं..वहीं मायावती और उनके समर्थकों क्या फिर से पकड़ लेंगे अपना सिर..तो क्या कहता है ये सी वोटर का सर्वे..किसकी हो रही है बल्ले-बल्ले,किसको लग सकता है झटका..इस सर्वे के मुताबिक निकाय चुनाव के लिए क्या है जनता का मूड चलिए जानते हैं..
ADVERTISEMENT
C Voter survey on UP Nikay Chunav 2023
ADVERTISEMENT