ADVERTISEMENT
बीते दो दिन पहले बांदा से लूट को अंजाम देने वाली घटना का मामला सामने आया था. अपराधियों ने तमंचे के दम पर लूट की थी. अब लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने ऑपेरशन लगड़ा के तहत मुठभेड़ में किया गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर किया. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
Last two days, a case of robbery had come to light in Banda. The criminals had committed the robbery at gunpoint. Now the accused of robbery has been arrested by the police in an encounter under Operation Lagada. During the encounter the accused opened fire on the police. The police arrested the accused in retaliatory firing.
ADVERTISEMENT