SP सांसद ने की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बैन करने की मांग, बोले- ‘नफरत फैला रही मूवी’

यूपी तक

• 09:22 AM • 20 Mar 2022

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद एसटी हसन ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बैन करने की मांग की है. उनका दावा है कि…

follow google news

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद एसटी हसन ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बैन करने की मांग की है. उनका दावा है कि यह फिल्म समाज में नफरत फैला रही है.

यह भी पढ़ें...

एसपी सांसद ने कहा, “कश्मीरी पंडितों का दर्द हमारे दिल में भी है. अपने देश में वो रिफ्यूजी हो गए, लेकिन इसको इतना हाईलाइट करना…वो तमाम चीजें हैं जो हमारी गंगा-जमुनी तहजीब को तोड़ने का काम करती हैं, नफरतों को बढ़ावा देने का काम करती हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “जब इस फिल्म को मंजूरी दे दी गई तो कल को कोई मुरादाबाद के ऊपर भी बना सकता है, गुजरात पर भी बना सकता है, अहमदाबाद और भागलपुर पर भी बना सकता है, आखिर ये सिलसिला कब खत्म होगा?”

हसन ने कहा, “दो बड़े समुदाय के बीच में अगर नफरत की सौदागरी शुरू हो जाएगी तो हिंदुस्तान कहां जाएगा? हमारे विश्वास में कमी आएगी.”

उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि कश्मीरी पंडितों को जल्द से जल्द पुनर्स्थापित किया जाए, उनको उनके घरों तक जल्द पहुंचाया जाए, उनकी हिफाजत की जाए और ऐसी तमाम फिल्में जो नफरत पैदा करती हैं, उन पर बैन लगाया जाए.

जब एसपी सांसद से पूछा गया कि क्या फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से समाज में नफरत फैलेगी? इस पर उन्होंने कहा, “बिल्कुल समाज में इससे नफरत फैल रही है…सिनेमा हॉल में जहां फिल्म चल रही है वहां उल्टे-सीधे नारे लग रहे हैं. एक-दूसरे पर छींटाकशी हो रही है. बदतमीजी हो रही है…नौबत यहां तक आ गई है कि लोगों ने एक-दूसरे के गिरेबान पकड़ लिए हैं. जब थियेटर के अंदर ये हाल हो रहा है तो दिमागों में कितना जहर भर जाएगा.”

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता है कि क्या सच्चाई है या नहीं, लेकिन यह फिल्म नफरत परोस रही है.

एसपी नेता का कहना है, “इस फिल्म पर रोक लगनी चाहिए. दो बड़े समुदायों के बीच में टकराव की स्थिती आ रही है. जो हमारे दुश्मन चाहते हैं, वही काम हमारी सरकारें कर रही हैं.”

‘द कश्मीर फाइल्स’ अधूरी फिल्म, दिखाने से खत्म होगा भाईचारा: स्वामी प्रसाद मौर्य

    follow whatsapp