बदायूं: थर्ड डिग्री के दौरान युवक के प्राइवेट पार्ट में लगाया गया करंट? जानें पूरा मामला

शिवानी गोस्वामी

• 10:13 AM • 06 Jun 2022

बदायूं में पुलिस की ‘थर्ड डिग्री टाॅर्चर’ से एक युवक की हालत काफी बिगड़ गई है. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुलिसवालों ने…

follow google news

बदायूं में पुलिस की ‘थर्ड डिग्री टाॅर्चर’ से एक युवक की हालत काफी बिगड़ गई है. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुलिसवालों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में भी करंट लगाया है. थाना अलापुर क्षेत्र के ककराला का यह मामला है.

यह भी पढ़ें...

पीड़ित परिवार का आरोप है कि एक महीना पहले 2 मई को रिहान को पुलिस चोरी के शक में उठा ले गई और थर्ड डिग्री देकर खूब टॉर्चर किया. आरोप है कि थर्ड डिग्री के दौरान थाने में पुलिसवालों ने करंट भी लगाया और साथ ही साथ युवक के प्राइवेट पार्ट्स से भी छेड़छाड़ की गई.

परिजनों की शिकायत पर इस मामले में अब बड़ा एक्शन लिया गया है. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद चौकी इंचार्ज और 4 पुलिसकर्मियों समेत सात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

(पूरी रिपोर्ट देखने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.)

बदायूं: प्रेमी की खुल गई पोल, कहासुनी में प्रेमिका को मारी गोली, जानिए पूरी घटना

    follow whatsapp