चलिए आपको लेकर चलते हैं उत्तर प्रदेश के रामपुर..जहां दो लड़कों को एक तो एक दूसरे से भयंकर प्यार ऊपर से रील बनाने का भयंकर शौक..दोनों ही ले डूबा और वर्लड फेमस कर डाला..खुल्लम खुल्ला स्कूटी पर इश्क के पेंच लड़ाए जा रहे हैं..एक दूसके के मुंह में मुंह घुसाए ये लड़के ये भी नहीं सोच रहे कि सड़क पर चल रहे इस इश्क के चलते वो खुद और उनके प्यार से बेखबर लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT