Viral News: लो भईया, यहां तो Yogi के मंत्री Sanjay Nishad का भयंकर विरोध हो गया!

यूपी तक

• 09:31 AM • 18 Jun 2023

Viral News: लो भईया, यहां तो Yogi के मंत्री Sanjay Nishad का भयंकर विरोध हो गया!

follow google news

यह भी पढ़ें...

मुजफ्फरनगर में शनिवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे थे जहां उनका उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. इस दौरान विरोध कर रहे फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण की मांग करते हुए मंत्री संजय निषाद के खिलाफ नारेबाजी की. दरअसल, शनिवार को मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एक प्रेसकॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे थे और इसी दौरान उनका जमकर विरोध हुआ.

Sanjay Nishad, a cabinet minister in the Yogi government, had reached Muzaffarnagar on Saturday, where he was fiercely opposed by the office bearers and workers of the Uttar Pradesh Fisherman Congress Committee. During this, the workers of the Fisherman Congress Committee protesting raised slogans against Minister Sanjay Nishad, demanding reservation. In fact, on Saturday, cabinet minister Sanjay Nishad had reached the PWD guest house on Meerut Road for a press conference and during this he was strongly opposed.

    follow whatsapp