गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके के प्रताप विहार चौकी क्षेत्र में एक 55 साल का व्यक्ति कुत्ते को स्कूटी पर पीछे बांधकर घसीटा रहा.. बताया जा रहा है.. कि लगभग 2KM तक कुत्ते को इसी तरह घसीटा गया.. इस घटना के कुछ सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए.. जिसमें कुत्ते को घसीटते हुए ले जा रहे व्यक्ति को सड़क पर मौजूद लोग चिल्लाते हुए रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह रुकता नहीं है… इसके बाद लोगों ने उसकी स्कूटी के आगे अपनी गाड़ियां लगाई और रुकवाया.. इसके बाद लोगों ने कुत्ते को रस्सी से खुलवाया.. और हंगामा शुरू हो गया.. इस घटना से कुत्ता बुरी तरह से घायल हो चुका था.. करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक कुत्ते को घसीटा गया.. जब लोगों ने आरोपी से सवाल किया.. तो उसके पास कोई जवाब नहीं था..
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके के प्रताप विहार चौकी क्षेत्र में एक 55 साल का व्यक्ति कुत्ते को स्कूटी पर पीछे बांधकर घसीटा रहा.. बताया जा रहा है.. कि लगभग 2KM तक कुत्ते को इसी तरह घसीटा गया.. इस घटना के कुछ सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए.. जिसमें कुत्ते को घसीटते हुए ले जा रहे व्यक्ति को सड़क पर मौजूद लोग चिल्लाते हुए रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह रुकता नहीं है… इसके बाद लोगों ने उसकी स्कूटी के आगे अपनी गाड़ियां लगाई और रुकवाया.. इसके बाद लोगों ने कुत्ते को रस्सी से खुलवाया.. और हंगामा शुरू हो गया.. इस घटना से कुत्ता बुरी तरह से घायल हो चुका था.. करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक कुत्ते को घसीटा गया.. जब लोगों ने आरोपी से सवाल किया.. तो उसके पास कोई जवाब नहीं था..
ADVERTISEMENT