ADVERTISEMENT
ये महिलाओं की आपस में लड़ाई की तस्वीर सांडी थाना इलाका में सांडी कस्बे के बस स्टैंड की हैं जहां पर शूट में नजर आ रही महिला ममता पत्नी कमलदीप और दूसरी साड़ी पहने उसकी उसकी जेठानी सरोज पत्नी अमरदीप है। दोनों के बीच मिठाई की दुकान पर सोमवार को तब जमकर लड़ाई होने लगी जब जेठानी सरोज अपनी देवरानी की दुकान पर कब्जा करने पहुँच गयी। देवरानी ममता के मुताबिक जेठानी सरोज उसके ससुर के मकान में अलग रहती हैं जो दसा साल पहले समझौते में उनके हिस्से में पारिवारिक बंटवारे में दिया गया था जबकि किराए की यह दुकान उसके पति कमलदीप के हिस्से में आई थी इस पर वह बीते कई सालों से मिठाई की दुकान चला रहे हैं पीड़ित महिला ममता के मुताबिक उसकी जेठानी सरोज गुप्ता अपने बेटे और बेटी के अलावा कस्बे के कुछ रसूखदार लोगों को के जरिए वो दूकान पर कब्जा करने पहुंची थी जब उसने दुकान खाली करने से मना किया तो उसकी जेठानी और उसके साथ के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।
According to the victim woman Mamta, her sister-in-law Saroj Gupta along with her son and daughter and some influential people of the town had come to take over the shop. When she refused to vacate the shop, her sister-in-law and her friends beat her up. Gave.
ADVERTISEMENT