ADVERTISEMENT
गाजियाबाद में खौफनाक हादसे का विडियो सामने आया है। कविनगर थाना क्षेत्र में बीजेपी विधायक लिखी कार ने बीच सड़क पर बैठे युवक को रौंद डाला । कार सवार युवक , कार के नीचे फसे होने के बाद कार के नीचे आए युवक को घसीटता हुआ ले गया । घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर , कार को कब्जे में ले लिया है । घटना से जुड़ा वीडियो भी भी सामने आया है। जिसे घटना स्थल पर अपनी कार में बैठ सोशल मीडिया पर live कर रहे युवकों द्वारा बनाया गया है , उसी दौरान घटना से जुड़ी वीडियो रिकॉर्ड हो गई। घटना में कार के नीचे फंसे अज्ञात शख्स की घटना में मौत हो गई है..
ADVERTISEMENT