Viral : सिर्फ 30 सेकेंड में दारोगा पर हो गया तूफानी कांड.. लोगों ने घेर कर लपेटा!

यूपी तक

• 03:08 AM • 16 May 2023

Viral : सिर्फ 30 सेकेंड में दारोगा पर हो गया तूफानी कांड.. लोगों ने घेर कर लपेटा!

follow google news

मामला नोएडा सेक्टर 49 का है जहां तैनात दरोगा प्रदीप एक मामले में गुमशुदा की तलाश करने कहीं जा रहा थे.. कि इसी दौरान सेक्टर-49 चौराहे पर पहुंचते ही दरोगा प्रदीप ने देखा कि एक छोटा छोटा हांथी गलत तरीके से रास्ते पर खड़ा है.. जिस वजह से सड़क पर पूर जाम लग चुका था.. ऐसे में दरोगा जी गाड़ी को साइड करवाने के लिए गए.. और उन्होनें गाड़ी में बैठे युवक को युवकों से गाड़ी साइड करने के लिए कहा.. लेकिन दरोगा जी को क्या ही पता था कि गाड़ी में बैठा शख्स पुलिस को ढेंगा भर भी भाव नहीं देते.. और गाड़ी में बैठे शख्स दरोगा जी पर ही बमक गया.. फिर क्या था दरोगा जी भी वर्दी में थे वो भी चमक उठे और गाड़ी में बैठे लोगों से जमकर बहस होने लगी जो धीरे धीरे मारपीट में बदल गई.. और देखते ही देखते गाड़ी में बैठे तीन लोगों ने दरोगा जी को पीट पीट कर भूत बना दीया.. और वर्दी भी फाड़ दी.. वहीं दारोगा ने किसी तरह लोगों से मदद की गुहार लगाई.. जिसके बाद आस-पास से गुजर रहे लोगों ने दारोगा की जान बचाई.. वहीं जब इस घटना की सूचना नोएडा पुलिस को लगी तो फिर क्या था पुलिस ने भी तीनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया.. 

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp