Ghaziabad Viral: डांस क्लास संचालक को पटक पटक कर हुई मारपीट और हो गया कांड…

यूपी तक

• 01:00 PM • 04 Apr 2023

Ghaziabad Viral: डांस क्लास संचालक को पटक पटक कर हुई मारपीट और हो गया कांड…

follow google news

जिला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र का है. जहां पर एक डांस एकेडमी के बाहर कार पार्क करने से मना करने पर दबंगों द्वारा एकेडमी संचालक को सिर्फ मारा ही नहीं जाता बल्की ज़मीन पर पटक भी दिया जाता है. पीड़ित डांस एकेडमी के संचालक सुरजीत के अनुसार कुछ युवको को डांस एकेडमी के बाहर कार पार्क करने से टोकने को लेकर हुए विवाद में कुछ दबंग युवक गाड़ियों में भरकर दोबारा लौटकर आए थे और डांस एकेडमी संचालक के साथ मारपीट की. पिटाई से डांस एकेडमी संचालक सुरजीत घायल हो गया। मौके पर लोगो के बीच बचाव करने पर आरोपी दबंग युवक फरार हो गए। वहीं जब इस मामले पर पुलिस में शिकायत की गई तो एसीपी साहिबाबाद का कहना है कि आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी.

यह भी पढ़ें...

The district belongs to the Shalimar Garden area of ​​Ghaziabad. Where the academy operator is not only killed by the bullies for refusing to park the car outside a dance academy, but is also thrown on the ground. According to Surjit, the director of the victim’s dance academy, in a dispute over stopping some youths from parking their cars outside the dance academy, some domineering youths came back again in vehicles and assaulted the dance academy operator. Dance Academy director Surjit was injured due to beating. On defending among the people on the spot, the accused Dabang youth escaped. On the other hand, when a complaint was made to the police on this matter, ACP Sahibabad says that a case has been registered against the accused youths and soon the police will arrest the accused.

    follow whatsapp