ADVERTISEMENT
यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लगातार आजकल सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे हैं. कभी इनके कार्यक्रम में गांव की महिलाएं प्रधान को सुना देती हैं तो कभी मंत्री जी ही गाली दे देते हैं. इन घटनाओं के बाद मंत्री जी लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं वहीं अब एक और मामला वायरल हो रहा है. यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लखीमपुर खीरी पहुंचे थे जहां जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री जी जनता को देश का प्रधानमंत्री जैसा बनने की सलाह दे रहे थे. लेकिन यूपी तक के रिपोर्टर ने ऐसा सवाल पूछा डाला कि मंत्री जी ने तो बीजेपी में शामिल होने का ही ऑफर दे दिया.
UP government's Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh is constantly going viral on social media these days. Sometimes the women of the village narrate to the Pradhan in their programs and sometimes the minister himself abuses them. After these incidents, the minister is constantly on the target of the opposition, while now another matter is going viral. UP Government's Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh had reached Lakhimpur Kheri where he participated in the program of Jal Jeevan Mission.
यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लगातार आजकल सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे हैं. कभी इनके कार्यक्रम में गांव की महिलाएं प्रधान को सुना देती हैं तो कभी मंत्री जी ही गाली दे देते हैं. इन घटनाओं के बाद मंत्री जी लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं वहीं अब एक और मामला वायरल हो रहा है. यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लखीमपुर खीरी पहुंचे थे जहां जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री जी जनता को देश का प्रधानमंत्री जैसा बनने की सलाह दे रहे थे. लेकिन यूपी तक के रिपोर्टर ने ऐसा सवाल पूछा डाला कि मंत्री जी ने तो बीजेपी में शामिल होने का ही ऑफर दे दिया.
UP government's Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh is constantly going viral on social media these days. Sometimes the women of the village narrate to the Pradhan in their programs and sometimes the minister himself abuses them. After these incidents, the minister is constantly on the target of the opposition, while now another matter is going viral. UP Government's Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh had reached Lakhimpur Kheri where he participated in the program of Jal Jeevan Mission.
ADVERTISEMENT