‘आज क्या है वायरल’ के इस खास पैकेज में सबसे पहले आप जानेंगे 05 सितंबर को हुई मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के बारे में. जिसमें राकेश टिकैत का अल्लाहु-अकबर वाला बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल रहा. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अजय सेहरावत ने राकेश टिकैत के भाषण का एक छोटा सा हिस्सा अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा,’अब जाटों को फक्र नही फिक्र होनी चहिये #RakeshTikait’
ADVERTISEMENT
इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब बहस हुई. महाराष्ट्र से बीजेपी कार्यकर्ता प्रीति गांधी अंग्रेजी में लिखती हैं कि, ‘किसान कानून से अल्लाहु-अकबर का क्या लेना देना है?’
सोशल मीडिया पर बीजेपी के इस दावे पर लोगों ने भी राकेश टिकैत के भाषण का ये हिस्सा पूरा शेयर करते हुए लिखा कि इन्होंने भाषण का महज 13 सेकेंड का वीडियो एडिट करके अपलोड किया है. इस वीडियो को देखने से यह साफ है कि टिकैत ने अपने भाषण में कहा कि अल्लाहु अकबर और हर हर महादेव के नारे पहले भी साथ-साथ लगते थे और आगे भी लगेंगे.
किसान महापंचायत को लेकर विपक्ष की राय
मुजफ्फरनगर में हुई किसान पंचायत को लेकर विपक्ष भी अपनी बात रखते नजर आया. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने किसान महापंचायत और एसपी के शिक्षक सम्मान के कार्यक्रम को जोड़कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए इसे अति-सराहनीय बताया. अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा,’कल पश्चिमी उप्र में एक तरफ़ किसानों की और दूसरी तरफ़ पूर्वी उप्र में शिक्षकों और आम जनता की अभूतपूर्व एकजुटता ने दिखा दिया है कि भाजपा की दमनकारी, विभाजनकारी, दंभी सत्ता अब कभी वापस नहीं आएगी। ये भाजपा के कहर के ख़िलाफ़ जनमत की लहर है। भाजपा ख़त्म! #नहींचाहिएभाजपा’
वहीं मायावती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कल हुई किसानों की जबरदस्त महापंचायत में हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए भी प्रयास अति-सराहनीय। इससे निश्चय ही सन 2013 में सपा सरकार में हुए भीषण दंगों के गहरे जख्मों को भरने में थोड़ी मदद मिलेगी किन्तु यह बहुतों को असहज भी करेगी.’
अपने एक और ट्वीट में लिखती हैं कि किसान देश की शान हैं तथा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के लिए मंच से साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए लगाए गए नारों से भाजपा की नफरत से बोयी हुई उनकी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई दिखने लगी है तथा मुजफ्फरनगर ने कांग्रेस व सपा के दंगा-युक्त शासन की भी याद लोगों के मन में ताजा कर दी है.’
जब सीएम योगी से युवाओं ने पूछा भर्ती कब आएगी, तो रिएक्शन..
सोशल मीडिया पर यूपी कांग्रेस ने गोरखपुर का एक वीडिया शेयर किया है. इसमें अपने स्टाफ और सिक्योरिटी के साथ भीड़ के नजदीक से गुजर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ से युवा चीख चीखकर पूछ रहे हैं कि आर्मी भर्ती कब आएगी योगी जी. यूपी कांग्रेस ने इसे शेयर करते हुए ट्वीट किया,’बेरोजगार युवा पूछ रहे हैं कि ” ए बाबा अर्मियाँ क भर्तिया कहिया आई हो” योगी जी, प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की भीड़ है ” जहां जाइएगा, वहां पाइएगा”.
वहीं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘सवाल तो लाजमी है। योगी जी जवाब तो देना पड़ेगा…’
इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई. समाजिक मुद्दों पर बोलने वाले रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से योगी सराकर पर निशाना साधा. कहा,’अब क्या इन छात्रों पर मुक़दमा होगा? राजद्रोह लगेगा? या इन्हें गैंगस्टर घोषित कर इनका घर गिरा दिया जाएगा?’
ADVERTISEMENT