ADVERTISEMENT
देवरिया हत्याकांड के बाद से ही पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन लगातार जारी है. पुलिस ने बीते दिन 4 और लोगों को गिरफ्तार किया जिसके बाद इस केस में अबतक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.पुलिस ने बुधवार को प्रेस नोट जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई कि मामले में 4 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है..जिनके नाम रमायन पाल, रघुवीर पाल, सुदामा पाल और सुग्रीम पाल है..गिरफ्तार हुए अभियुक्तों की तस्वीर भी पुलिस की तरफ से जारी की गई..हालांकि परिवार रो-रोकर बार बार ये कह रहा है कि इस हत्याकांड से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
Since the Deoria massacre, the police’s vigorous action has been going on continuously. Police arrested 4 more people yesterday, after which 20 people have been arrested in this case so far. Police issued a press note on Wednesday informing that 4 more people have been arrested in the case. Whose names are Ramayan Pal, Raghuveer Pal, Sudama Pal and Sugrim Pal. Photographs of the arrested accused were also released by the police.
ADVERTISEMENT