UP News Today Live: उत्तर प्रदेश में 2 फरवरी को यूपी बजट सत्र से लेकर ज्ञानवापी मस्जिद तक क्या कुछ घट रहा है, उसके लाइव अपडेट्स आप इस ब्लॉग के माध्यम से हासिल कर सकते हैं. वहीं, यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:02 PM • 02 Feb 2024
मॉडल पूनम पांडे की मौत पर कंगना रनौत ने ये कहा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पूनम पांडे के निधन से काफी दुखी हैं. उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कंगना ने अपनी स्टोरी में पूनम की मौत की खबर को शेयर करते हुए लिखा, "यह बहुत ही दुखद है...यंग लड़की को कैंसर से खोना डिजास्टर है. ओम शांति."
- 01:36 PM • 02 Feb 2024
अभी तीन दिन पहले ही पूनम ने शेयर किया था गोवा वाला वीडियो
मॉडल पूनम पांडे (32) की मौत ने सबको चौंका दिया है. वहीं, उनके इंस्टाग्राम पेज इस बात की पुष्टि हुई है कि पूनम सर्वाइकल कैंसर जूझ रही थीं, जिसकी वजह से उनका निधन हुआ. सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज है कि अभी हालिया तीन दिन पहले ही पूनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोवा ट्रिप का अपना एक वीडियो शेयर किया था और आज अचानक उनकी मौत की खबर सामने आ गई. पूरी खबर यहां पढ़ें.
- 12:37 PM • 02 Feb 2024
पूनम पांडे की मौत के बाद उनके इंस्टा पेज पर कही गई ये बात
पूनम पांडेय के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शुक्रवार को पोस्ट शेयर कर कहा गया, "आज की सुबह हम सब के लिए बहुत मुश्किल भरी है. इस बात की जानकारी देते हुए हमें दुख हो रहा है कि हम सब की चहेती पूनम की सर्वाइकल कैंसर के चलते मौत हो गई है. पूनम से जो भी मिला उसे उन्होंने हमेश प्यार दिया. इस दुखद समय में हम फैंस से प्राइवसी की रिक्वेस्ट करते हैं."
- 12:09 PM • 02 Feb 2024
एक्ट्रेस पूनम पांडे की हुई मौत, सामने आई ये वजह
अपनी बोल्डनेस और विवादों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे की अचानक मौत हो गई है. उनके मैनेजर ने इस खबर की पुष्टि की है. पूनम पांडे की पीआर टीम ने कहा, "जब उन्होंने अंतिम सांस ली तब वह अपने गृहनगर में थीं." बताया जा रहा है कि पूनम सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं.
- 11:26 AM • 02 Feb 2024
भाजपा अपने सांसदों के टिकट काटने जा रही है: अखिलेश
लोकसभा चुनाव से पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक विस्फोटक बयान दिया है. उन्होंने कहा, "अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है, मैं आपको ब्रेकिंग न्यूज़ दे रहा हूं...भाजपा अपने सांसदों के टिकट काटने जा रही है. PDA ही एनडीए को हराएगी, बेरोजगारी से त्रस्त युवा भाजपा को हर आएंगे. 10 साल के बावजूद महंगाई और बेरोजगारी कम नहीं हुई, किसानों को किए वादे अधूरे हैं. किसानों को सबसे ज्यादा बीजेपी ने दुखी किया है. इस सरकार में सबसे ज्यादा ऊपेक्षा गरीब, पिछड़ा और किसान की हुई है."
- 09:48 AM • 02 Feb 2024
यूपी विधानमंडल का सत्र आज से
बता दें कि यूपी विधानमंडल का सत्र आज से शुरू हो जाएगा. 11 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करेंगी. 5 फरवरी को यूपी का बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा. इससे पहले सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अयोध्या धाम का प्रसाद वितरित किया था. बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि सभी दलों के विधायक अयोध्या धाम के सामूहिक दर्शन के लिए जाएंगे.
- 09:42 AM • 02 Feb 2024
अयोध्या में कब शुरू होगा मस्जिद का काम? सामने आया ये अपडेट
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से करीब 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर नाम के गांव में 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद का निर्माण किया जाना है. अयोध्या में राम मंदिर के बाद मस्जिद का काम शुरू होने की कवायद शूरहो गई है. बाबरी मस्जिद की जगह पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण कि रूप रेखा तैयार कर ली गई है. ऐसी उम्मीद है कि इस रमजान के बाद अप्रैल महीने में मस्जिद का काम शुरू हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT