UP Latest News: 4 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:14 PM • 04 Feb 2024
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर फेंकी गई स्याही
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध किया और उनकी गाड़ी पर स्याही भी फेंकी है. मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य कौशाम्बी आए थे. यहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा उनको काले झंडे दिखाए गए और काफिले पर स्याही भी फेंकी गई. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई है. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी से हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता नाराज हैं.
- 12:20 PM • 04 Feb 2024
94 साल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अस्पताल में भर्ती, हुआ क्या?
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की तबियत खराब है. मिली जानकारी के मुताबिक, सपा सांसद के पेट में इन्फेक्शन है. उन्हें मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि पिछले काफी दिनों से सपा सांसद की सेहत खराब चल रही है. अब उन्हें मुरादाबाद के सिद्ध अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सपा सांसद की उम्र 94 साल है. सपा ने बीते 30 जनवरी के दिन ही उन्हें संभल से फिर चुनाव में उतारने का ऐलान किया था. फिलहाल सपा समर्थक सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं.
- 12:13 PM • 04 Feb 2024
सोशल मीडिया पर सीएम योगी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता पूरे देश में हैं. सोशल मीडिया पर भी सीएम योगी काफी एक्टिव रहते हैं. सीएम योगी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह सोशल मीडिया X यानी ट्विटर पर तीसरे ऐसे नेता हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. बता दें कि अब सीएम योगी के फॉलोअर्स की संख्या X पर 27.4 मिलियन हो गई है. वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनको सोशल मीडिया X पर 27.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. X पर फॉलोअर्स की गिनती देखी जाए तो वह तीसरे ऐसे नेता हैं, जिनको सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है.
ADVERTISEMENT