P Latest News: 5 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 01:34 PM • 05 Feb 2024
बजट की टॉप-10 घोषणाएं जान लीजिए
योगी सरकार ने यूपी का बजट जारी कर दिया है. ये बजट 7 लाख करोड़ से अधिक का है. ये यूपी का अभी तक का सबसे बड़ा बजट है. अब आप जानिए इस बजट की मुख्य घोषणाएं.
- योगी सरकार ने बजट में अयोध्या और वाराणसी को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का ऐलान किया है.
- सरकार ने अयोध्या में AirPort के विस्तार के लिए 150 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
- प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए 2500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
- इसी के साथ प्रदेश में धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए करोड़ 1750 करोड़ भी रखे गए हैं.
- कान्हा गौशाला और बेसहारा पशु योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है.
- अयोध्या सर्वांगीण विकास के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
- कानपुर मेट्रो के लिए 395 करोड़ और आगरा मेट्रो के लिए 346 करोड़ का भी बजट में प्रावधान है.
- विधान मण्डल क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में विकास कार्यों के लिये 2520 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) की व्यवस्था प्रस्तावित है.
- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्वयन हेतु लगभग 5060 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन हेतु लगभग 3695 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
- 12:12 PM • 05 Feb 2024
अयोध्या के विकास के लिए खोला खजाना
बजट में अयोध्या के विकास के लिए खजाना खोला गया है. अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए बजट में 100 करोड़ रूपये का प्रावधान है. इसी के साथ गोरखपुर में सैनिक स्कूल भी सरकार खोलने जा रही है. इसके लिए बजट में 4 करोड़ की व्यवस्था की गई है.
- 11:57 AM • 05 Feb 2024
बजट की कुछ बड़ी घोषणाएं
बजट भाषण में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण के लिए 4000 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. वर्तमान वर्ष में 25 लाख से अधिक टैबलेट/स्मार्टफोन बाटे गये है. यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भी 2057 करोड़ 76 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. इसी के साथ सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए नए लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी करने जा रही है. इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
योगी सरकार 1750 करोड़ रुपये से धार्मिक मार्गों का विकास भी करने जा रही है. इसी के साथ शहरों और कस्बों में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए शहरों में फ्लाईओवर आदि के निर्माण के लिए 1000 करोड़ रूपये की भी व्यवस्था बजट में की गई है.
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया, हवाई कनेक्टिविटी के लिए चयनित एयरपोर्ट्स, अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट को विकसित किया जा चुका है. इसी के साथ म्योरपुर (सोनभद्र) और सरसावा (सहारनपुर) एयरपोर्ट्स का विकास कार्य भी सरकार द्वारा किया जाएगा.
इसी के साथ आयुष विभाग के अन्तर्गत प्रमुख रूप से महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर का निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने, जनपद अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं जनपद वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज की स्थापना किये जाने का लक्ष्य भी बजट में किया गया है.
- 11:46 AM • 05 Feb 2024
जानिए बजट की बढ़ी घोषणाएं
वित्त मंत्री ने बजट में जनपद वाराणसी में मेडिकल काॅलेज की स्थापना कराए जाने का ऐलान किया है. इस कॉलेज का निर्माण 400 करोड़ रुपये से किया जाएगा. इसी के साथ योगी सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र में एक नये औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का गठन करने जा रही है. इसको नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ही बनाया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार यहां औद्योगिक वाणिज्यिक और आवासीय टाउनशिप भी विकसित करेगी.
- 11:31 AM • 05 Feb 2024
बजट में अयोध्या राम मंदिर का जिक्र
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में अयोध्या राम मंदिर का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा, मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन हजारों वर्षों से भारत और विश्व को जीवन आदर्शों की ओर अग्रसर होने को प्रेरित करता रहा है. आज हमारे प्रदेश की सरकार भी कहीं ना कहीं राज राज्य की अवधारण से ही काम कर रही है. अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव् मंदिर का निर्माण हुआ है. इससे हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र को बहुत प्रोत्साहन मिला है. अयोध्या विश्व का बहुत बड़ा पर्यटन केन्द्र बन गया है, यहां पर भारत और विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है. अयोध्या राम मंदिर के निर्माण से हमारी आर्थिक स्थिति को भी बढ़ावा मिलेगा.
- 11:16 AM • 05 Feb 2024
वित्त मंत्री कर रहे यूपी का बजट पेश
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधानसभा में मौजूद है. इससे पहले सीएम योगी औऱ वित्त मंत्री मीडिया के सामने आए और हाथ हिलकर सभी का अभिवादन भी किया.
- 10:32 AM • 05 Feb 2024
बजट को लेकर अखिलेश ने बोला योगी सरकार पर बड़ा हमला
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज बजट पेश करने जा रही है. माना जा रहा है कि ये बजट यूपी के इतिहास का अभी तक का सबसे बड़ा बजट होगा. ये बजट 7 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है. इस बीच समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा सियासी हमला बोला है. सपा नेता अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का… सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है.' अखिलेश ने लिखा, दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है, वो 10% सम्पन्न लोगों के लिए 90% बजट रखती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10% बजट. नीचे देखिए सपा चीफ अखिलेश का ट्वीट
- 08:53 AM • 05 Feb 2024
योगी सरकार आज पेश करेगी बजट
आज यानी सोमवार के दिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी का बजट पेश करने जा रही है. 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इस बार यूपी का बजट 7 लाख करड़ से अधिक का हो सकता है. ये बजट यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा. पिछली बार योगी सरकार ने 6.9 लाख करोड़ का बजट पेश किया था. उस दौरान भी रिकॉर्ड टूटा था. बजट से पहले योगी कैबिनेट की बैठक भी होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT