कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मथुरा के प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर की परिक्रमा पर रोक लगा दी गई है. मंदिर के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) और कानूनी सलाहकार राकेश तिवारी ने कहा कि ‘चरणामृत’ सहित किसी भी तरह के ‘प्रसाद’ का वितरण भी बंद कर दिया गया है.
तिवारी ने कहा कि मंदिर के प्रमुख ब्रजेश कुमार के निर्देशानुसार नौ जनवरी से मंदिर में प्रवेश या निकास के लिए कई द्वारों की जगह एकल मार्ग व्यवस्था का सख्ती से पालन किया जाएगा.
अधिकारियों के अनुसार, मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक भक्त के लिए मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य कर दिया गया है. भगवान का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर नहीं रहने दिया जाएगा.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर जारी, बीते 24 घंटों में मिले इतने केस
ADVERTISEMENT