गौतमबुद्ध नगर में कोरोना ने फैलाया पैर, कोविड-19 संक्रमण के 66 नए मामले आए

भाषा

• 04:25 AM • 03 May 2022

गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोविड-19 के 66 नए मामले आए जबकि इस अवधि में 96 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने…

UPTAK
follow google news

गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोविड-19 के 66 नए मामले आए जबकि इस अवधि में 96 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

जिला निगरानी अधिकारी डॉ.सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में इस समय 701 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से 10 मरीज अस्पताल में भर्ती है जबकि बाकी गृह पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि मध्य अप्रैल के बाद से जिले में रोजाना करीब 1500 नमूनों की जांच की जा रही है और संक्रमण दर पांच प्रतिशत के करीब बनी हुई है.

डॉ.दोहरे ने बताया कि नए संक्रमितों में 20 प्रतिशत की उम्र 18 साल से कम है. उन्होंने बताया कि जिले में गत दो साल में कुल 99,727 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 490 मरीजों की मौत हुई है.

    follow whatsapp