UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 319 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1192 हो गई है.
ADVERTISEMENT
सूबे की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटो में कोविड के 66 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ अब लखनऊ में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 177 हो चुकी है.
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने ओपीडी के साथ अब इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों की आरटीपीसीआर एंटीजन जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेशभर के सभी जिले के इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए ये निर्देश-
- अस्पतालों में दवाएं और उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
- अस्पतालों में मास्क के प्रयोग को भी सुनिश्चित करने के निर्देश
- टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के साथ ही जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल केजीएमयू भेजने के निर्देश
- विदेश यात्रा से लौटे व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निगरानी रखने के निर्देश
- लक्षण युक्त मरीजों को मेडिसिन किट का भी वितरण कराने के निर्देश
गौरतलब है कि शनिवार को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी में विदेश यात्रा से लौटने वालो की जांच अनिवार्य किए जाने और पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश भी दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT