मथुरा जिले में ग्रामीणों के एक समूह द्वारा गोवर्धन से जानवरों की हड्डियों को सिकंदराराऊ ले जा रहे वाहन के ड्राइवर और दो कथित गोरक्षकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और शेष की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दो ‘गोरक्षकों’ ने जानवरों की हड्डियों को सिकंदराराऊ ले जा रहे वाहन के ड्राइवर पर अवैध गोवंश व्यापार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्हें घेर लिया. इसके बाद ग्रामीणों के एक समूह के पहुंचने के बाद मामले का रुख पलट गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हड्डियां गोवंश की नहीं थीं और इनका निस्तारण जिले में नगर पंचायत गोवर्धन के स्वच्छता अभियान के तहत एक ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने ‘गोरक्षकों’ को भी ड्राइवर का सहयोगी समझ लिया.
गोवर्धन नगर पंचायत की ओर से रविवार की रात रामेश्वर वाल्मीकि के यहां से कचरा निपटान के लिए जानवरों की हड्डियां लेकर सिकंदराराऊ के ठेकेदार अयूब की फैक्ट्री में पहुंचाने के लिए एक पिकअप (छोटा ट्रक) ड्राइवर हामिद अपने दो साथियों कासिम और बर्रू के साथ जा रहा था कि तभी गोवर्धन-छटीकरा मार्ग पर राल गांव के पास खुद को ‘गोरक्षक’ बताने वाले दो युवकों विकास शर्मा और बलराम ठाकुर ने उन्हें रोक लिया. ये लोग कुछ समझ पाते तब तक ग्रामीणों के एक दल ने उन पर हमला कर दिया.
इस बीच कासिम और बर्रु हमलावर भीड़ से बचने के लिए वहां से भाग गए. हालांकि, ड्राइवर और दोनों कथित गोरक्षक भीड़ का शिकार बन गए. ग्रामीणों ने वाहन ड्राइवर और दोनों कथित गोरक्षकों को बंधक बना लिया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए रास्ता जाम कर दिया.
पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने मंगलवार को छानबीन के बाद मिली जानकारी के हवाले से बताया कि उक्त हड्डियां गोवंश की नहीं थीं, वे गोवर्धन नगर पंचायत के एक गांव से स्वच्छता अभियान के तहत निपटान के लिए ठेकेदार द्वारा ले जाई जा रही थीं, लेकिन राल गांव के लोगों ने बिना कुछ जाने-समझे कानून हाथ में ले लिया और ड्राइवर और अन्य से मारपीट की.
उन्होंने बताया कि ड्राइवर और ‘गोरक्षकों’ ने 30 लोगों को आरोपी बनाते हुए करीब 150 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
पुलिस उपाधीक्षक सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि इस संबंध में वाहन ड्राइवर हामिद और ‘गोरक्षक’ विकास की शिकायत पर दो अलग-अलग मामले दर्ज कर गांव के ही भोला (26), मंगल (32), भोला (20) और नौबत (35) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि वाहन ड्राइवर हामिद, कथित गोरक्षक विकास और बलराम को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
गाजियाबाद: ‘कुत्ते को लेकर हुए विवाद में कैंची घोंपकर युवक की हत्या’, आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT