नोएडा: नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया फिर धोखे से करने जा रहा था निकाह, ऐसे खुला राज

अरुण त्यागी

• 09:11 AM • 13 Dec 2022

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में धर्म छिपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाने और उसका शारीरिक शोषण करने का मामला सामने…

UPTAK
follow google news

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में धर्म छिपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाने और उसका शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक अपना नाम और धर्म बदलकर युवती से शादी करने जा रहा था. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने खुद को आशीष ठाकुर बता दिया, जबकि उसका असली नाम हसीन सैफी था.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे निकाह करने की तैयारी करने लगा, लेकिन निकाह से पहले ही उसकी सच्चाई खुल गई और युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हसीन सैफी ने आशीष नाम बदल कर उत्तराखंड की रहने वाली एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती का अश्‍लील वीडियो बनाकर आरोपी ने शादी का दबाव बनाया. शादी से ठीक पहले पोल खुली तो युवती के पैरो तले से जमीन निकल गई. दरअसल, उत्तराखंड की रहने वाली युवती सूरजपुर की एक कंपनी में नौकरी करती थी. यहां पर उसकी मुलाकात हसीन सैफी से हुई, लेकिन उसने अपना नाम युवती को आशीष ठाकुर बताया. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई. फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया.

पीड़ित युवती के मुताबिक, उसने और हसीन सैफी ने शादी करने का फैसला किया था. वह कुछ दिनों से अपने घर नहीं गया था. इसलिए उसके पिता ढूंढ़ते हुए कमरे पर पहुंच गए. इस दौरान उसके पिता से बात करने पर पता चला कि उसके प्रेमी का नाम आशीष ठाकुर नहीं, बल्कि हसीन सैफी है.

वहीं इस पूरे मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली युवती की दोस्ती हसीन सैफी से हो गई थी. दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. इसके बाद दोनों आपस में प्यार करने लगे और साथ रहने लगे. पीड़ित युवती को पता चला कि जिस युवक से वह प्यार करती है, उसका नाम आशीष नहीं, बल्कि हसीन सैफी है. इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने युवती के शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बांदा: नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर ले गया युवक, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, एक्शन की मांग

    follow whatsapp